अब 7 जनवरी तक चलेगा स्वदेशी मेला

धनबाद : जिला परिषद् मैदान में चल रहा स्वाभिमान स्वदेशी मेला 7 जनवरी तक चलेगा. पूर्व निर्धारित तिथि के अनुसार मेला 5 जनवरी तक ही चलना था लेकिन लोगों के आग्रह पर मेला कमेटी ने दो दिन की तिथि बढ़ा दी.

सोमवार शाम में मेले में खचाखच भीड़ थी.

विभिन्न उत्पादों के लगे स्टॉल पर ग्राहक खरीदारी कर रहे थे.

इन दो दिनों में अच्छी बिक्री की संभावना आयोजक ने जतायी है. पिछले वर्ष 25 दिसम्बर को मेले की शुरूआत हुई थी.

 

मंगलवार को रिजल्ट व पुरस्कार वितरण

आयोजन समिति के अजीत सिन्हा चार चरण में स्वदेशी मेला में हुए बच्चों की विभिन्न प्रतियोगिता का रिजल्ट व पुरस्कार वितरण मंगलवार को किया जाएगा.

प्रतियोगिता क रिजल्ट इस प्रकार है

पेंटिग प्रतियोगिता - सीनियर वर्ग

सुनिधि कुमारी गुप्ताएसएसएलएनटी धनबाद प्रथम, सुपर्णा मंडल व सुप्रीति चक्रवर्ती डीएवी कोयला नगर द्वितीय, अनिशा अग्रवाल डीएवी कोयला नगर तृतीय.

पेंटिग प्रतियोगिता - जूनियर वर्ग

डीएवी कोयला नगर के छात्र-छात्राओं ने तीनों स्थान प्राप्त किए. मुकुल कुमार प्रथम, सुकृति चक्रवर्ती द्वितीय, निशा मंडल तृतीय.

नृत्य - सीनियर वर्ग

इशिका घोष टाटा डीएवी सिजुआ प्रथम, रिया दास राजकमल सरस्वती विद्यालय मंदिर व कर्ण कुमार मंडल गोविन्द सिंह पब्लिक स्कूल द्वितीय, अनन्या मित्रा डीएवी कोयला नगर तृतीय.

नृत्य - जूनियर वर्ग

सुकृति तिवारी डीएवी कोयला नगर प्रथम, श्रेष्ठा सृजनी सुर संगम द्वितीय, किरण कुमारी मंडल गुरू गोविन्द सिंह पब्लिक स्कूल तृतीय.

फैंसी ड्रेस

किरण कुमारी गुरू गोविन्द सिंह पब्लिक स्कूल प्रथम, श्रेया सोनी कार्मेल स्कूल द्वितीय, युवराज श्री मिकी माउस तृतीय.

Web Title : SWADESHI MELA EXTENDED TILL 07 JANUARY ON PUBLIC DEMAND

Post Tags:

Swadeshi Mela