मनाया गया इंडियन ऑयल दिवस

धनबाद : इंडियन ऑयल दिवस के अवसर पर धनबाद के ग्रीन व्यु पेट्रोल पम्प में केक काटकर इस दिवस को मनाया गया. साथ ही यहां कार्यरत कर्मचारियों को प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना से भी जोड़ने का लाभ दिया गया. यह दिवस पर्यावरण को समर्पित करते हुए पदाधिकारियों ने वृक्षा रोपन के अलावे आमजनों के बीच पौधा वितरण करने सहित ग्राहकों को उपहार बच्चो में चाकलेट मिठाई के अलावे पठन पाठन की सामाग्री वितरित की गई.

इस बाबत इंडियन ऑयल के अधिकारी प्रतीक चटर्जी ने बताया कि वर्ष 1964 को इंडियन ऑयल एवं इंडियन ऑयल रिफाइनरी का विलय कर इंडियन ऑयल कारपोरेशन कम्पनी लिमीटेड बना था और कम्पनी के लिए बेहद ही खुशी का पल है जिसे शब्दो में बया नही किया जा सकता.

 

Web Title : INDIAN OIL DAY CELEBRATED