बेसिल अभिकर्ताओं ने किया विरोध प्रदर्शन

धनबाद : बेसिल अभिकर्ता संघर्ष मोर्चा के बैनर तले एजेन्टों ने बेसिल कंपनी एवं उससे जुड़े अधिकारियों की सम्पति की नीलामी कर जमाकर्ताओं को राशि वापस करने एवं पुरे मामले की जांच सीबीआई से कराने की मांग को लेकर आज धनबाद जिला मुख्यालय पर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया. साथ ही राज्य सरकार, जिला प्रसाशन के खिलाफ जमकर नारे बाजी की.

कार्यक्रम का नेतृत्व करते हुए झारखण्ड विकास मोर्चा के केंद्रीय सचिव रमेश कुमार राही ने कहा की झारखण्ड के भोली भाली जनता की मेहनत की गाढ़ी कमाई को गाँव के बेरोजगार युवको के माध्यम से अरबो रूपये जमा कर कपनी फरार हो गयी. कम्पनी के फरार होने से जमाकर्ताओं की स्थिति काफी देयनीय है.

उन्होने रैली व धरना कार्यक्रम के माध्यम से राज्य सरकार को चेतावनी देते हुए कहा की अगर सी.बी. आई जांच की मांग जल्द पूरा नही किया गया तो सड़क से लेकर सदन तक जोरदार आंदोलन किया जाएगा. बेसिल अभिकर्ता संघर्ष मोर्चा के बैनर तले एजेन्टों ने सर्वप्रथम तैतुलतल्ला मैदान से जुलुस निकाला जो क्षेत्र का भ्रमण करते हुए रणधीर वर्मा चौक आकर समाप्त हुई.

Web Title : PROTESTS OF BASIL AGENTS NEAR DISTRICT HEADQUARTERS