हिट एण्ड रन मामले में घायल महिला की मौत

शनिवार को एक तेज रफ़्तार कार की चपेट में आ जाने से घायल हुई महिला सोनी देवी की आज ईलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई. घायल महिला सोनी देवी का ईलाज पीएमसीएच में चल रहा था.

पुलिस लाइन के पास की रहने वाली सोनी देवी को शनिवार को एक अनियंत्रित कार ने जोरदार टक्कर मारी थी.

शनिवार को कुछ युवकों के बीच कार रेस और स्टंट के साथ ओवरटेक के कारण जिला परिषद् के पास मुख्य सड़क पर कार दुर्घटनाग्रस्त हुई थी.

टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार तीन पोल को तोड़ते हुए पलट गई थी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि महिला तीन फीट उपर उछल गई.

इतना ही नहीं कार ने एक बिजली एक टेलीफोन पोल को भी उड़ा दिया. घटना के बाद कार पलट गई. कार में तीन युवक सवार थे.

दुर्घटना में युवकों को भी चोट लगी थी बावजूद तीनों युवक घटना स्थल से भाग निकले.

सूचना मिलते ही सदर पुलिस मौके पर पहुंची. कार को जब्त कर थाने ले गई.

घटना के वक्त सोनी देवी सड़क किनारे झाडू लगा रही थी. बेहोशी की हालत में स्थानीय लोगों ने महिला को पीएमसीएच ले गए.

यहां इमरजेंसी के सर्जिकल आईसीयू में महिला को रखा गया था. डॉक्टरों के अनुसार महिला के सिर पर गंभीर चोट थी और काफी मात्रा में खून निकल गया था.

जानकारी के अनुसार बैंक मोड़ के एक कोयला व्यवसायी के रईसजादे पुत्र ने घटना को अंजाम दिया है. महिला की मौत के बाद लोगो ने हीरापुर पुलिस लाइन सड़क को कुछ देर के लिए जाम कर दिया था.

Web Title : INJURED WOMAN DIED IN HIT AND RUN CASE