नववर्ष के भव्य स्वागत की तैयारी

गोविन्दपुर वासी भारतीय नववर्ष का शानदार स्वागत करेंगे. मुख्य समारोह अग्रसेन भवन स्थित श्री सिद्ध हनुमान मंदिर गोविन्दपुर में होगा.

इसके अलावा एकल अभियान से जुड़े गांवों में भी समारोह होंगे. क्षेत्र के सभी मंदिरों में ध्वज लहराया जाएगा.

शनिवार शाम को नागरिकों की हुई बैठक में भारतीय नववर्ष के जोरदार स्वागत की तैयारियों पर विचार विमर्श किया गया.

नववर्ष प्रतिपदा के उपलक्ष्य में आठ अप्रैल को महाआरती होगी. मंदिरों में पूजा अर्चना, शंख ध्वनि, घंटा, घरों में रंगोली बनाकर और एक दूसरे को बधाई संदेश भेजकर, घर घर ध्वज फहराकर, दीप जलाकर नववर्ष का स्वागत किया जाएगा.

क्षेत्र के प्रत्येक मंदिर में ध्वज लहरेगा. गांवों में आरती होगी. मुख्य समारोह श्री सिद्ध हनुमान मंदिर में भजन कीर्तन के बाद भारत माता की आरती होगी.

कार्यक्रम के जिला संयोजक नंदलाल अग्रवाल, दीपक रुइया और संजय सिंघल ने पूरे जिले में होने वाले आयोजन की जानकारी दी.

बैठक की अध्यक्षता लक्ष्मी नारायण पुरी ने की. संचालन बैजनाथ गोस्वामी, धन्यवाद ज्ञापन सतीश महतो ने किया.

इस अवसर पर सुरेश सरिया, आनंद बुबना, नवल किशोर चौधरी, ओम प्रकाश बजाज, जय प्रकाश मिश्र, दिनेश राय, राजा दास, बलराम साव, बबलू बिस्टू, दिनेश मंडल, संजय साव, अमरदीप सिंह, बमबम साव, दीपक मंडल, रतन महतो, राजकुमार गिरि, फूलचंद महतो, अनुराग प्रदीप, मनोज अग्रवाल, बिमल शर्मा, तुलसी प्रसाद, अचिन्तों सेन, शिवप्रसाद गोस्वामी, जयनारायण महतो, नीरज विश्वकर्मा, घनश्याम महतो, निर्मल रविदास कृष्णा विश्वकर्मा आदि उपस्थित थे.

Web Title : PREPARING A GRAND WELCOME NEW YEARS

Post Tags: