घायल अवस्था में मिला युवा व्यवसायी ,सनसनी

बरवाअड्डा : बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के बिराजपुर गांव स्थित ताराटांड मैदान के समीप गुरूवार अहले सुबह घायलवस्था में मधुगोड़ा निवासी व्यवसायी 35 वर्षीय डोमन महतो के  शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी.

घटना के संबंध में डोमन महतो की मां पवनी देवी ने बताया कि मेरे बेटे का बिराजपुर बाजार में इलेक्ट्रोनिक्स दुकान है.

वह रोज की तरह अपने दुकान में था.

बुधवार रात दस बजे दुकान बंद किया और गांव के ही एक लड़के के साथ साधोबाद गांव जाने को निकला.

बताया कि एक घंटे में लौट आउंगा.

फिर देर रात तक घर नहीं लौटा तो हम परिवार के लोग उसकी खोजबीन करने लगे.

काफी खोजबीन के बाद भी बेटे का पता नहीं चला.

फिर अहले सुबह तीन बजे गांव के ही एक लड़के ने घर के बाहर उसकी मोटर साईकिल खड़ी कर भाग निकला.

पूछने पर कुछ भी नहीं बताया.

सुबह बेहोशी के हालत में उसे ताराटांड मैदान के समीप पाया, उसके शरीर में चोट के निशान है.

डोमन की मां ने गांव के ही एक लड़के पर मारपीट का आरोप लगाया है.

ग्रामीणों के सहयोग से उसे स्थानीय नर्सिंग होम में भर्ती कराया.

डाक्टरों ने उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुये बीजीएच बोकारो रेफर कर दिया है.

जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुयी है.

उसके माथे में गंभीर चोट है.

समाचार लिखे जाने तक उसे होश नहीं आया है.

परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.

इस घटना को लेकर आस-पास के क्षेत्रों में तरह-तरह की चर्चा है.

Web Title : INJURED YOUNG BUSINESSMAN IN A STATE SENSATION