पंडुकी राजकीय मध्य विद्यालयक में छात्राओं को सिखाए योग के गुण

बरवाअड्डा : 21 जून को अन्तराष्ट्रीय  योग दिवस को सफल बनाने के लिये गुरूवार को राजकीय मध्य विद्यालय पंडुकी परिसर में नेहरू युवा क्लब धनबाद द्वारा आयोजित एवं स्टार क्लब जमडीहा की ओर से

योगाभ्यास प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

इसमें पतंजलि योग पीठ के प्रशिक्षक रामेश्वर प्रसाद एवं अरविंद चैधरी ने स्कूली छात्र-छात्राओं को योग के गुण सिखाये.

साथ ही एक दिवसीय युवा संसद कार्यक्रम भी हुआ.

कार्यक्रम के तहत लोगों को प्रधान मंत्री जन-धन योजना, जीवन ज्योति योजना, बीमा योजना, अटल पेंसन योजना, बेटी बचाओं, बेटी पढाओं आदि योजनाओं की जानकारी दी गयी.

मौके पर मुखिया खेमनारायण सिंह, अजहर अंसारी, अर्नादन यादव, सपन ओझा, तमीम अंसारी, धनपति पांडेय, पीसी मिश्रा, अखिलेश पांडेय, पिनाकी मंडल, मनोज शर्मा, लगेन गोप, विधाधर पांडेय, समेत दर्जनों लोग मौजूद थे.

Web Title : DAVE STATE STUDENTS TAUGHT YOGA IN MID VIDYALYK PROPERTIES