लोन के लिए लिया गया साक्षात्कार

धनबाद : धनबाद नगर निगम बेरोजगारों को लोन देनें की पहल शुरू की हैं. राष्ट्रीय शहरी आजिविका मिशन के तहत 10 लाख तक लोन देने का प्रावधान हैं. आज निगम कार्यालय में प्रथम चरण का साक्षात्कार हुआ जिसमें कुल 187 आवेदकों ने साक्षात्कार में हिस्सा लिया. चयनित लाभुको को बैंक से ऋण मिलेंगी, जिसमें 2 प्रतिशत का छुट का लाभ लाभुक को मिलेंगा.

इस मिशन के तहत एकल लाभुक को दो लाख एवं ग्रुप में दस लाख तक का लोन मिलेंगा. इस बाबत पदाधिकारी पंकज कुमार ने बताया कि एनयूएलएम से ट्रेनिंग प्राप्त लाभुकों को प्राथमिकता मिलेंगी. उन्होने बताया साक्षात्कार बोर्ड से हरि झण्डी मिलने के बाद ही लोन का प्रावधान है लाभुक को अपने रोजगार से जुड़ी पुरी विवरणी साक्षात्कार बोर्ड के समक्ष प्रस्तुत करनी है.

Web Title : INTERVIEW SESSION HELD FOR LOAN