ट्रक के चपेट में आई इओन गाड़ी बुरी तरह से छतिग्रस्त

राजगंज : गुरुवार को बरवाअड्डा से तोपचाची की और जा रही हुण्डई इओन गाड़ी संख्या जेएच10एटी 8837 एक बारह चक्का ट्रक के चपेट में आ गई. जिससे इओन गाड़ी बुरी तरह से छतिग्रस्त हो गई. घटना के सम्बन्ध में बताया जाता है की इओन कार का ड्राईवर अपनी वाहन को लेकर अचानक बारह चक्का के समीप आ गया जिससे घटना घटी.

 

Web Title : IOAN CAR WAS BADLY HIT BY THE TRUCK CTIGRST