अश्लील पोस्टर लगाने से परहेज करे - डी सी

धनबाद : महिलाओ की शिकायत पर संज्ञान लेते हुए शुक्रवार को उपायुक्त कृपा नंद झा ने जिले भर के सिनेमा हॉल संचालको के साथ बैठक की एवं हॉल के बाहर सिनेमा से जुड़ी किसी भी तरह की अश्लील पोस्टर लगाने से परहेज का आग्रह किया . बैठक में उपायुक्त ने सिनेमा हॉल की नियमित साफ -सफाई , सुरक्षा के मद्धेनजर जरूरी व्यवस्था उपलब्ध करने एवं फिल्मो के प्रसारण के दौरान ज्ञान वर्धक डाक्युमेन्ट्री का भी प्रसारण करने का निर्देश संचालको को दिया .


इस सम्बंध में उपायुक्त ने बताया कि अश्लील पोस्टर लगाने के सम्बंध में कुछ मजबुरिया भी संचालको की ओर से बताई गई हैं हालाकि शिकायत मिलने पर संचालको को अश्लील पोस्टर लगाने से परहेज करने के लिए कहा गया हैं . इधर पुजा टाकिज के मालिक ने बताया सेंसर बोर्ड से पास होने के बाद ही अश्लील पोस्टर लगाये जाते हैं जो कि मुम्बई से ही रिलीज होती हैं हालाकि उन्होने भी स्वीकार कि हैं कि कई पोस्टर एवं फिल्मे ऐसी होती है जो परिवार के बीच होने पर शर्मिंदा करती हैं .


पर आजकल हॉल में मंदी छायी हुई हैं और फिल्मे चले दर्शक हाल तक आये इसका भी ध्यान रखना व्यवसाय के नाते जरूरी हो जाता हैं .

 

Web Title : REFRAIN FROM OBSCENE POSTERS DC