विद्युत आपूर्ति के लिए जेएमएम ने की गाँधीगिरी

धनबाद : धनबाद में लचर विद्युतापूर्ति के खिलाफ झारखण्ड मुक्ति मोर्चा का एक प्रतिनिधिमंडल धनबाद बिजली जीएम से मिलकर गांधीगिरी दिखाते हुए विद्युतापूर्ति सुचारू रूप से चलाने की मांग की. इस दौरान जेएमएम कार्यकर्ताओं ने बिजली जीएम को गुलाब का फूल भेंट भी किया. मौके पर जेएमएम के वरिष्ठ नेता देबू महतो ने कहा की धनबाद में आये दिन बिजली कटौती एक आम बात बन चुकी है.

बिजली प्रबंधक द्वारा लगातार ही इस दिशा में सुधार की बात कहते आये हैं. ऐसे में रोषपूर्ण प्रदर्शन के बावजूद भी कोई हल नहीं निकला तो आज धनबाद की जनता के साथ जेएमएम भी इस लड़ाई का हिस्सा बनकर आम जानों की लड़ाई को लड़ते हुए गांधीवादी तरीके से सुचारू विद्युत व्यवस्था की मांग कर रहा है.

Web Title : JMM SHOWN OFF GENEROCITY FOR POWER SUPPLY