इंटक का मिलन समारोह सह आम सभा आयोजित

धनबाद : निचितपुर खटाल में इंटक का मिलन समारोह सह आम सभा का आयोजन किया गया.

समारोह में मजूदरों के मसीहा बीपी सिन्हा का पोता एवं इंटक के जिला उपाध्यक्ष वैभव सिन्हा उपस्थित थे.

आम सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि वे विस्थापितों के हक की लड़ाई लड़ेंगे.

बीसीसीएल प्रबंधन व आउटसोर्सिंग कंपनी को चेतावनी देते हुए वैभव ने कहा कि भविष्य में मजदूरों के हित की अनदेखी किये जाने पर निर्णायक लड़ाई लड़ा जाएगा.

उन्होंने इंटक को मजबूत बनाने का लोगों से आह्वान किया.

निचितपुर खटाल के निवासियों ने उन्हें अपनी समस्याओं से अवगत कराया.

निचितपुर खटाल के अनिल यादव व राजा खान अपने समर्थकों के साथ इंटक की सदस्यता ली.

इसके अलावा टाइगर फोर्स के समर्थक शत्रुघ्न गोप भी अपने समर्थकों के साथ इंटक से जुड़े.

मौके पर विशाल सिन्हा, सुनील यादव, राजा खान सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे.
 
              
 

Web Title : INTUC HELD MEETING