जेएमएम ने मनाई स्व. टेकलाल महतो की पूण्यतिथि

धनबाद : जेएमएम जिला समिति द्वारा गांधी सेवा सदन में स्व. टेकलाल महतो का पांचवी पुण्यतिथि मनाई गई. इस मौके पर जिला अध्यक्ष रमेश टुडू ने कहा कि स्व. टेकलाल महतो एक मृदु भाषी झारखंड आन्दोलनकारी सदस्य एवं लोकप्रिय नेता थे. उन्होंने मांडू विधानसभा क्षेत्र का पांच बार एवं गिरिडीह लोकसभा का एक बार प्रतिनिधित्व किया.

टुडू ने कहा कि स्व. टेकलाल महतो जैसे सैकड़ों झारखंड आन्दोलन कारी नेताओं के सपनों को भाजपा की रघुवर सरकार ने पूंजीपतियों के हाथों गिरवी रखने का काम किया है.

यहाँ की रघुवर सरकार मूलवासी-आदिवासी के विरूद्ध नीतियां बना कर यहां के लोगों को पलायन के लिए मजबूर कर रही है.

टुडू ने कहा कि रघुवर सरकार स्थानीय निती बनाकर झारखंड के युवाओं को बेरोजगार करने अन्य CNT& SPT Act में संशोधन कर झारखण्डीयों की पहचान को समाप्त करने की कोशिश कर रही है.

मूलवासी-आदिवासी अब भाजपा के नीति और नीयत समझ चुकी है.यह सरकार घोषणाओं की सरकार बन कर रह गई है

Web Title : JMM CELEBRATED TEK. LAL MAHTOS DEATH ANNIVERSARY