पासवान एकता मंच का धरना

धनबाद : पासवान एकता मंच के जुझारू नेता विन्दा पासवान को झुठे मुकदमे में फंसाकर जेल भेज देने के खिलाफ सहित अन्य मांगो को लेकर पासवान युवा एकता मंच ने रणधीर वर्मा चौक पर धरना दिया.

धरनार्थियो ने जिला प्रशासन के समक्ष विन्दा पासवान को अविलंब बिना शर्त रिहा करने, साथ ही आदिवासी महिला सीमा देवी एवं दलित समाज की महिला उषा देवी के साथ यौन शोषण करने वाले आरोपियो को जल्द गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे धकेलने की मांग की गई है.

 

Web Title : DHARNA OF PASWAN EKTA MANCH