डीजीएमएस कार्यालय के सामने विरोध प्रदर्शन

धनबाद : कोयला खदानो वहां कार्यरत मजदूरो एवं मशीनीकरण में डीजीएमएस की गलत नीति के खिलाफ आज कोल माईन्स ईन्जीनियरींग वर्कर्स एसोसिएशन ने डीजीएमएस कार्यालय के बाहर सत्याग्रह किया. एसोसिएशन के महासचिव सुरेन्द्र सिंह ने कहा कि आज जिस तरह से कोयला खादानो में आग लगी है, उसमें से गैस निकल रहा है.

कोयले की गुणवत्ता दाव पर लगी है उसके लिए डीजीएमएस की गलत नीति का परिणाम है. डीजीएमएस के खिलाफ प्रथम चरण में यह सत्याग्रह का आन्दोलन किया जा रहा है आगामी 24 नवंबर को दिल्ली के जंतर मंतर पर आन्दोलन होगा.

 

Web Title : PROTEST INFRONT OF DGMS OFFICE