बीसीसीएल मृतकामगारों के आश्रितों को जल्द मिलेगी नौकरी

धनबाद : बीसीसीएल के विभिन्न एरिया के मृतकामगारों के आश्रितों को जल्द नौकरी मिलेगी.

इसके लिए बीसीसीएल के निदेशक (कार्मिक) विनय कुमार पंडा ने पहल की है.

इस आलोक में वैसे 21 कामगारों के आश्रितों के नियोजन का रास्ता साफ हो गया, जिन्होंने अपनी सर्विस बुक में किसी प्रकार के रिश्तों का उल्लेख नहीं किया था.

कोयला भवन के महाप्रबंधक कार्यालय से जारी अधिसूचना के अनुसार विभिन्न एरिया में कई लोगों ने मृत कामगारों के आश्रित होने का दावा किया है.

चूंकि  मृत कर्मचारियों ने कभी इन व्यक्तियों के साथ अपने रिश्ते का उल्लेख नहीं किया था.

इस कारण दावा जताने वालों ने अपने प्रखंड के बीडीओ से अभिप्रमाणित कागजात कंपनी के समक्ष प्रस्तुत किये हैं, जो मृतक के साथ उनके संबंधों का जिक्र करता है.

इधर किसी विवाद से बचने के लिए डीपी श्री पंडा के निर्देश पर महाप्रबंधक कार्मिक (पी/आइआर) कार्यालय की ओर से सभी दावेदारों के नाम स्थानीय अखबारों में प्रकाशित करने का निर्देश दिया गया है,

ताकि किसी तरह की आपत्ति 15 दिनों को अंदर जतायी जा सके.

 
15 दिनों में आपत्ति नहीं तो मिलेगी नौकरी

15 दिनों में किसी की आपत्ति नहीं हुई तो विभिन्न एरिया से दावेदारी करने वालों की नौकरी का रास्ता साफ हो जायेगा.

उनके नियोजन की प्रक्रिया जल्द पूरी की जायेगी.

बताते हैं कि दावेदारों में कुछ ऐसे लोग भी हैं जो पिछले 10-15 सालों से नियोजन के लिए एरिया व कोयला भवन का चक्कर लगा रहे थे.

डीपी की इस पहल से ऐसे सभी दावेदारों में खुशी का माहौल है.

Web Title : BCCL MRITKAMGARON LINKED TO THE DEPENDENTS WILL SOON JOBS

Post Tags:

BCCL