जेएमएम का मुआवजा घोटाले को लेकर धरना

धनबाद:  झारखण्ड मुक्ति मोर्चा जिला समिति ने बुधवार को रिंग रोड के लिए जमीन अधिग्रहण के बदले मुआवजे में करोड़ों के घोटाले के विरोध में धनबाद जिला मुख्यालय पर धरना दिया.

मोर्चा के जिला अध्यक्ष रमेश टुडु के नेतृत्व में धरना दिया गया.

इसमें झारखंड के पूर्व मंत्री मथुरा महतो उपस्थित थे.

धरना को सम्बोधित करते हुए पूर्व मंत्री ने कहा कि धनबाद में अधिकारियों की मिलीभगत से आदिवासियों की जमीन के एवज में करोड़ों रूपए बिचोलियों ने हड़प लिए हैं.

आदिवासियों को ठगनेवालों के खिलाफ त्वरित कार्रवाई नहीं हुई तो मोर्चा उग्र आंदोलन करेगा.

Web Title : JMM ENCOMPASS FOR COMPENSATION SCAM