आपदा प्रबंधन पर कार्यशाला

धनबाद : आपदा प्रबंधन पर न्यू टाउन हॉल में श्री कृष्णा इंस्टीच्यूट ऑफ़ पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन रांची की ओर से कार्यशाला हुई.

इसमें कुछ चयनित विद्यालयों के शिक्षक, स्वास्थ्य विभाग, पुलिस के पदाधिकारी उपस्थित हुए. उन्हें आपदा से बचाव की जानकारी दी गयी.

कार्यशाला में प्राकृतिक और मानव निर्मित दो तरह की आपदा पर जानकारी दी गई.

बालबाड़ी विद्यालय से आए शिक्षक विनोद कुमार ने स्कूल के मध्याह्न भोजन से बच्चों को होने वाली फूड प्वाईजिनिगं से तत्काल बचने के उपाय बताए.

बताया गया कि तुरंत नजदीकी आपदा प्रबन्धन सेल से संपर्क करना चाहिए.

श्री कृष्णा इंस्टीच्यूट ऑफ़ पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन के पदाधिकारी एसबी अंबष्टा ने बताया कि पिछले 28 फरवरी से 2 मार्च तक धनबाद के 5 प्रखंडों में प्रशिक्षण कार्यक्रम चला कर बीडीओ, सीओ, मुखिया, प्रमुख आदि से आपदा प्रबंधन की जानकारी ली गई थी.

इसका ड्राफ्ट तैयार किया गया उसी का आकलन आज की कार्यशाला में किया गया और आपदा से बचाव और मौजूद संसाधनों को बेहतर करने पर चर्चा की गई.

Web Title : WORKSHOP ON DISASTER MANAGEMENT