राज्य को सुखाड़ग्रस्त घोषित करने के लिए जेएमएम का राज्यव्यापी धरना

धनबाद : पुरे राज्य में सुखाड़ ग्रस्त घोषित कर किसानो को एक -एक लाख रू0 मुआवजा देने , गरीबो को उचित दर पर अनाज मुहैया कराने की मांग को लेकर झारखण्ड मुक्ति मोर्चा द्धारा राज्य भर के जिला मुख्यालय पर धरना देकर केन्द्र तथा राज्य सरकार को आने वाले दिनो में उग्र आन्दोलन की चेतावनी दी गयी थी.

धनबाद जिला झारखण्ड मुक्ति मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने भी गुरूवार को धनबाद के रणधीर वर्मा चैक पर एक दिवसीय धरना दिया ओर रघुवर सरकार के खिलाफ जमकर आग उगला. पार्टी के जिला अध्यक्ष रमेश टुडू ने वर्तमान सरकार की निति को किसान विरोधी बताया, उन्होंने किसानो के प्रति सरकार द्धारा किए गए सर्वे को त्रुटिपुर्ण बताते हुए इस सर्वे रिपोर्ट को आफिस में बैठकर तैयार किया गया रिपोर्ट बताया.

उन्होंने सरकार से मांग करते हुए कहा की आज जो किसान आत्महत्या को विवश हो रहे है उनके लिए सरकार गम्भीर हो और मुआवजा राशि का भुगतान करें नहीं तो पार्टी आगे अपना आन्दोलन और उग्र करने को बाध्य होगी

 

Web Title : JMM STATEWIDE PROTESTTO DECLARE THE STATE OF DROUGHT RIDDEN