मारवाड़ी युवा संगठन ने पूरे किए एक साल

झरिया : झरिया की सामाजिक संस्था मारवाड़ी युवा संगठन ने अपनी स्थापना के साल भर सफलता पूर्वक पूरे कर लिए. गत वर्ष 2014 के 26 अक्टूबर को स्थापित इस संस्था की परिकल्पना विशुद्ध समाजसेवा के लिए की गई थी. इस उद्देश्य को पूरा करने में संगठन के उत्साही सदस्यों ने काफी हद तक सफलता पाई है.

26 अक्टूबर को संस्था ने अपनी वर्षगांठ गरीबों को जलपान कराकर मनायी. उल्लेखनीय है कि 26 अक्टूबर 2014 को स्थापना के बाद मायुसं ने साल भर की छोटी अवधि में ही समाजसेवा के कई कार्य किए. संस्था ने छठ पर्व पर फल बांटना, गरीबों के बीच कंबल वितरण, मकर संक्रान्ति पर जरुरत की चीजें बांटना, शहर का एकमात्र समर किड्स कैंप आयोजित करना, आया सावन झूम के जैसे कई कार्यक्रम किए. संगठन की, भविष्य में भी विभिन्न सामाजिक काम करने की योजना है, जिसे पूरा करने में मूर्त रूप संगठन के पदाधिकारी समेत सदस्यगण लगे हुए हैं.

 स्थापना दिवस कार्यक्रम में अध्यक्ष पवन अग्रवाल, उपाध्यक्ष रवीन्द्र लिल्हा, कोषाध्यक्ष रौनक अग्रवाल, जनसंपर्क पदाधिकारी दिनेश शर्मा, रवि कुमार अग्रवाल समेत कई सदस्य मौजूद थे.

 समाजसेवा की भावना ही हमारी असल पूंजी: मनीष मित्तल

 संगठन के स्थापना दिवस के मौके पर संस्था के सचिव मनीष मित्तल ने कहा कि "समाजसेवा की भावना ही हमारा आधार है, ताकत है, क्षमता है, पूंजी है. समाजसेवा के कार्यों के साथ हमारी जनसेवा की भावना में लगातार प्रगति हो, यही हमारे संस्था की उपलब्धि मानव जायेगी.

Web Title : MARWARI YOUTH ORGANIZATION COMPLETED A YEAR