भूमि अधिग्रहण मुआवजा घोटाले में जेएमएम नेता रतिलाल टुडू गिरफ्तार

धनबाद : बाघमारा प्रखंड के तिलाटांड बस्ती में झरिया पुनर्वास योजना के लिए हुए 58 एकड़ जमीन अधिग्रहण मुआवजा घोटाले में पुलिस में एक ओर सफलता हासिल की है. पुलिस ने इस मामले में जेएमएम के बाघमारा प्रखंड अध्यक्ष रतिलाल टुडु को गिरफ्तार किया है.

पुलिस ने भूली के शक्ति चौक से रतिलाल को गिरफ्तार किया रतिलाल पर आदिवासीयों के जमीन के मुआवजा में करोडो के घोटाला करने का आरोप था ओर वो कई दिनों से फरार चल रहा था.

तिलाटांड़ आवासीय भू-अर्जन मुआवजा घोटाला में बैंक मोड़ इंस्पेक्टर सह कांड के अनुसंधानकर्ता मो अलीमुद्दीन ने भूली ओपी में पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया की रतिलाल टुडू जमीन मुआवजा घोटाले में काण्ड संख्या 657-2015 का मुख्य अभियुक्त था जिसे पुलिस काफी दिनों से तलाश रही थी.

मालूम हो कि धनबाद थाना में डीएलओ नारायण प्रभाकर की ओर से करोड़ों रुपये के भू-अर्जन मुआवजा घोटाले में तत्कालीन डीएलओ उदयकांत पाठक, लाल मोहन नायक, अमीन हरीश कुमार, लिपिक अनुपमा कुमारी, रतिलाल टुड्डू, अभिलाष श्रीवास्तव समेत अन्य को नामजद बनाया गया था ओर अबतक इस घोटाले में 5 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी हैं और 8 आरोपी सरेंडर कर चुके हैं.

 

Web Title : LAND ACQUISITION COMPENSATION SCANDAL JMM LEADER RATILAL TUDU ARRESTED