जन्माष्टमी पर कोयलांचल में गुंजा जय कन्हैया लाल की

धनबाद : पुरे देश की तरह कोयलांचल धनबाद में भी जन्माष्टमी बड़े ही धूम धाम से मनाया गया. शहर के तमाम कृष्ण मंदिरों को दुल्हन की तरह सजाया गया.

धनबाद झरिया और धनसार के कृष्ण मंदिर में श्रद्धालु पूरी रात मंदिर में भजन कीर्तन कर भगवन कृष्ण की भक्ति में लीन रहे.

धनसार  के कृष्ण मंदिर में कृष्ण भगवान् के अलग अलग रूप की मूर्ती बनाई गई. जिसे देखने के लिए लोग दूर दूर से वंहा पंहुचे और पूजा अर्चना करते हुए अपने और अपने पुरे परिवार के लिए सुख समृधि की कामना की

Web Title : JAI KANHAIYA LAL COINED IN THE COALFIELDS OF JANMASHTAMI