न्यूनतम मजदूरी के लिए भूली जालान फैक्ट्री के मजदूरो ने काम रोका

भूली : वर्षो से कम आय देने के साथ पीऍफ़ और इएसआई बंद किये जाने के बाद मंगलवार को भूली स्थित हिन्दुस्थान मैलियबुल्स एंड फोर्जिंग्स लिमिटेड(जालान फैक्ट्री) के मजदूरो के सब्र का बाँध टूट गया और आख़िरकार आन्दोलन का मन बना लिया.

जालान के सभी मजदुर कार्य बहिष्कार करते हुए फैक्ट्री नहीं पंहुचे और भीम तालाब के सामने प्रदर्शन करते हुए आगे उग्र आन्दोलन का बिगुल फूंकते हुए अपना हक़ पाने का निर्णय लिया. मजदूरो ने जालान प्रबंधन के तानाशाह रवैये को बयां करते हुए बताया की पुरे झारखंड में न्यूनतम मजदुर साढ़े तीन सौ रूपये लागू हो गयी है.

लेकिन यंहा की मनेजमेंट सरकार की ऐसी किसी तरह का लेटर नहीं पंहुचने का हवाला देते हुए पिछले कई महीनो से मात्र 221 रु. ही हाजरी देती है.

इसके साथ ही पहले कर्मियों को महंगाई भत्ता, सालाना बोनस, सुरक्षा बीमा, भविष्य निधि योजना का लाभ दिया जा रहा था लेकिन एकाएक दो महीनो से कर्मियों का इएसआई और पीएफ नहीं काटा जा रहा है.

मजदूरो ने अपने मांगो की प्रतिलिपि मुख्यमंत्री, श्रम विभाग, उपायुक्त, एसपी, एसडीओ को भेजकर अपने हित और न्याय की गुहार लगाईं है.

Web Title : JALAN BHULI FACTORY FOR MINIMUM WAGE WORKERS STOPPED WORK