काला बिल्ला लगाकर जालान प्रबंधन का पुतला जलाया

भूली : हिन्दुस्थान मैलियबुल्स एंड फोर्जिंग्स लिमिटेड(जालान फैक्ट्री) के बंदी के विरोध में बुधवार को जालान के हजारों मजदूरो ने काला बिल्ला लगाकर पैदल मार्च करते हुए जालान प्रबंधन का पुतला जलाया.

मजदूरो ने ए ब्लोक से बी ब्लॉक तक जालान प्रबंधन हाय हाय लिखी हुई तख्तिया लेकर पैदल मार्च किया और जमकर नारेबाजी की. मजदूरो ने भूली ए ब्लॉक वीर कुंवर सिंह चौक के पास जालान प्रबंधन के अधिकारियों के पुतले जलाए जालान प्रबंधन हाय हाय के नारे लगाये.

आन्दोलन का नेतृत्व कर रहे मजदुर नेता कैलाश गुप्ता ने बताया की मजदूरो ने सरकार द्वारा लागू न्यूनतम मजदूरी मांगकर कोई गुनाह नहीं किया. लेकिन प्रबंधन ने उनकी मांगो पर गौर नहीं करते हुए हजारो मजदूरो की रोजी रोटी बंद करने का फैसला लिया है जिसे कतई बर्दास्त नहीं किया जाएगा.

 

Web Title : BLACK BADGE BY JALAN MANAGEMENT EFFIGY