बंद जालान के मजदूरो ने निकला मशाल जुलूस

भूली :  सोमवार को जालान के हजारों मजदूरो ने एक विशाल मशाल जुलूस निकालकर जालान प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. मजदूरो ने प्रबंधन के इस फैसले को तानाशाही करार दिया.

जुलुस का नेतुत्व कर रहे मजदुर नेता कैलाश गुप्ता ने बताया की न्यूनतम मजदूरी मांगे जाने पर फैक्ट्री को बंद करना तानाशाही रवैये को दर्शाता है. प्रबंधन मजदूरो से वार्ता कर काम शुरू करने के बजाय रोज नए नए आरोप मजदूरो पर गठित कर रहा है.

मजदूरो को कम मजदूरी में काम करने के लिए मजबूर किया जा रहा है. मजदुर फैक्ट्री को चालु कराने के लिए और अपने मांगो को लेकर लगातार आन्दोलन करेंगे जिसकी शुरुआत मशाल जुलुस से की गयी है. 

Web Title : JALAN WORKERS TURNED OFF THE TORCH PROCESSION