ऑल इंडिया झारखंड सुन्नी इत्जिमा ने किया जलसे का आयोजन

बरवाअड्डा : ऑल इंडिया झारखंड सुन्नी इत्जिमा ने रविवार को गोविंदाडीह में भव्य जलसा का आयोजन किया.

जलसा में देश के विभिन्न भागों से आये मौलानाओं ने भाग लिया और लोगों को संबोधित किया.

मुबंई से आये मौलाना शकीर अली नुरी ने कहा कि इस्लाम में दहेज लेना व देना दोनों हराम है. आज पुरी समाज दहेज लेने-देन के जाल में फंसता जा रहा है. जिसे रोकने की शख्त जरुरत है.

उन्होंने कहा कि इसलाम अमन का पैगाम देता है. जो दहशत फैलाते हैं उनकी कोई जात नहीं होती. हमें वैसे लोगों से परहेज करना चाहिए.

मुबारकपुर यूपी से आये हजरत अल्लामा मुफ्ति निजामुद्दीन ने महिला शिक्षा का जोर देते हुये कहा कि महिलायें शिक्षित होंगी तो बच्चे पढ़ेंगे जिससे समाज में शिक्षा का माहौल बनेगा.

कार्यक्रम की शुरुआत कुरान पाक की आयत की तिलावत कर किया गया.

इज्तिमा में मौलाना अब्दुर्रशिद, मौलाना हबीबुर्रहमान मिशवाही, हाफीज हाजी महमूद आलम समेत दर्जनों उलेमाओं ने नात ए पाक व तकरीर कर मुहम्मद साहब के आदर्शो पर चलने की अपील की.

कार्यक्रम को सफल बनाने में कमेटी के सदर ताजुद्दीन अंसारी, सचिव हाजी समरुद्दीन अंसारी, रउफ अहमद, रजके आजम, मो राजीप, खालीक अंसारी, सरफराज अंसारी, मंसुर अंसारी, मजीद अंसारी, मो रिजवी समेत नौजवान कमेटी

गोविंदाडीह के सभी सदस्यों का महत्वपूर्ण योगदान रहा.

कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस के नेता विजय सिंह मुख्य रूप से उपस्थित थे. उन्होंने अयोजनकर्ता नौवजवान कमेटी गोविंदाडीह के सदस्यों को सफल आयोजन के लिए बधाई दी.

Web Title : JALSA OF ALL INDIA JHARKHAND SHUNI ITIJMA AT BARWADDA

Post Tags: