जमुनिया नदी और पम्पू तालाब का बढ़ा जलस्तर

गोमो : दो दिनों से हो रही लगातार बारिश से गोमो सहित आस पास के समीपवर्ती इलाकों का जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है, पुराना बाजार, शहीद सदानंद झा रेलवे मार्केट, नया बाजार, हरिहरपुर आदि कई गांव की सड़को पर पानी जमा हो गया है.

जिसके कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, सड़क पर पानी जमा होने के कारण अब तक कई वाहन सवार गिर चुके है.

बारिश की वजह से कई दुकाने बंद है, लोग सिर्फ जरूरी कामो से बाजार की ओर अपना रुख कर रहे है. वहीं लगातार बारिश की वजह से जमुनिया नदी और सिकलाइन पम्पू तलाब का जल स्तर काफी बढ़ गया है.

Web Title : JAMUNIA RIVER AND PUMPU POND INCREASED WATER LEVEL