जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ ने किया प्रदर्शन

धनबाद : झारखंड चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ की धनबाद शाखा ने 9 सूत्री मांगों के समर्थन में सिविल सर्जन कार्यालय धनबाद के समक्ष प्रदर्शन किया व नारेबाजी की.

प्रदर्शन के बाद सभी कर्मचारीध धरना पर वहीं बैठ गए.

संघ के जिलाध्यक्ष रवीन्द्र कुमार ने कहा कि हमलोगों की मांगे लंबित वेतन भुगतान, जिले में कार्यरत सभी स्वास्थ्य कर्मियों को एसीपी व एमएसीपी का शीघ्र लाभ दिए जाने, चतुर्थ वर्ग के कर्मचारियों को तृतीय वर्ग में प्रोन्नत करने, क्षेत्रीय कार्यकर्ता एवं चतुर्थ वर्ग के कर्मचारियों को रात्रि प्रहरी से मुक्त करने, सेवानिवृत्त कर्मियों को सेवा निवृत्त तिथि को बांकी भुगतान करने समेत मांगे हैं.

प्रदर्शनकारियों को संघ के जिला कार्यकारी मंत्री रविन्द्र कुमार, श्याम नन्दन शुक्ला, बाबू नन्द प्रसाद, सत्येन्द्र शर्मा समेत सभी प्रखंड एवं विशेष इकाई के मंत्री ने संबोधित किया.      

Web Title : JAN SWASTHYA KARAMCHARI SANGH PROTESTED