पीएनबी के एटीएम का उद्घाटन

चिरकुंडा : पंजाब नेशनल बैंक के चिरकुण्डा शाखा में एटीएम का उद्घाटन बीडीओ निरसा अरविन्द कुमार ने किया.

बीडीओ ने कहा कि पीएनबी के बैक ​​िफल्ड जीएम ने चिरकुंडा में एटीएम खुलवाने का आश्वासन दिया था.

मौके पर पीएनबी धनबाद शाखा के मुख्य प्रबंधक रति कांत त्रिपाठी, निरसा शाखा प्रबंधक कुमार जेटुआ, गोविंदपुर शाखा के अधिकारी विनय कुमार उपस्थित थे.

वहीं ग्राहकों की ओर से चेम्बर अध्यक्ष महावीर शर्मा, कृष्णा रुंगटा, पुरुषोत्तम अग्रवाल, राकेश कुमार सिंह, शिव रतन प्रसाद आदि उपस्थित थे.

Web Title : PNB ATM INNAUGRATED AT CHIRKUNDA