पीएनबी के ए.टी.एम का उद्धघाटन

निरसा : पंजाब नेशनल बैंक के निरसा मे ए.टी.एम का उद्घाटन शनिवार को बैंक के क्षेत्रीय महाप्रबंधक एस. के. मल्लिक ने किया.

उक्त अवसर पर झारखण्ड के मंडल प्रमुख पी. के. प्रधान व बी. डी. ओ अरविन्द कुमार मौजूद थे.

उक्त अवसर पर बी. डी. ओ को ए. टी. एम् कार्ड क्षेत्रीय महाप्रबंधक ने सौपा.

साथ ही 43 ग्रामीणों का जनधन योजना के तहत खोले गए खातो का वितरण भी किया गया.  

उक्त अवसर पर एस. के. मल्लिक ने कहा की, ग्राहकों की सुबिधा को ख्याल में रखकर निरसा में ए. टी. एम् खोला गया है.

पी. एन. बी का जिला में यह छठा ए. टी. एम् व राज्य में 97 वा ए. टी. एम् कार्यरत है.

राज्य के लोगो को बेहतर सुबिधा देने के लिए हमारा बैंक कृत संकल्पित है.

उक्त अवसर पर बी. डी. यो अरविन्द कुमार ने कहा की, सरकार की ज्यादातर कल्याणकारी योजनाये बैंको के माध्यम से संचालित हो रही है.

बैंको को ग्राहकों का ख्याल रखना चाहिए. कई बैंक जनधन योजना व सरकार के अन्य कार्यो में सहियोग नहीं करते है. जो गलत है.

बैंको को इस दिशा में पहल करनी चाहिए.

मौके पर निहार रंजन बर्मा, आर. के. त्रिपाठी, प्रदीप कुमार सहाय, सत्यनारायण राय, कुमार जेठवा सहित अन्य मौजूद थे.

Web Title : PNB ATM INNUGRATED AT NIRSA

Post Tags:

PNB ATM Nirsa