दाग व चैंबर ने सफाई अभियान चलाया

धनबाद : दाग व पुराना बाजार चैंबर आॅफ कॉमर्स ने संयुक्त रूप से शहर में सफाई अभियान चलाया.

साफ—सफाई पुराना बाजार पानी टंकी से बैंक मोड़ टैक्सटाइल मार्केट तक की गई.

दाग के संयोजक डॉ. एनके सिंह व डॉ. लीना सिंह ने कहा कि इस अभियान का मकसद शहर को साफ—सुथड़ा रखने के साथ ही लोगों को सफाई के प्रति जागरूक करना है.

आगे भी इस तरह का संयुक्त अभियान चलाया जाएगा.

इस दौरान सड़क के किनारे के दुकानदारों व ठेलेवालों से कचड़ा डस्टबिन में डालने का अनुरोध किया गया.

पुराना बाजार चेम्बर के अध्यक्ष अजय नारायण लाल व सचिव मो. सोहराब ने भी दुकानदारों व ठेलेवालों से कहा कि गंदगी डस्टबिन में डालने से गंदगी नहीं फैलेगा.

अभियान में अजीत कुमार, विजय भगवान, रवि श्रीवास्तव, धीरज शर्मा, राजेश कुमार, राजेश गुप्ता, कृष्णा, ऋषभ मन्सवी, हर्ष प्रताप, नौसाद, रफीक, रोहित सरावगी, खुर्शीद जमाल, शहदेव पंडित, अशोक सुल्तानिया, ज्ञानदेव अग्रवाल, इशार आलम, आजाद अनवर आदि शामिल थे.

Web Title : DAG AND CHAMBER JOINTLY CLEANED THE ROAD