शक्ति मंदिर में चैत्र प्रतिपदा पर भारत माता की महाआरती

धनबाद : चैत्र प्रतिपदा के अवसर पर शक्ति मंदिर में भारत माता की महाआरती होगी.

551 दीप प्रज्ज्वलित कर भारतीय नववर्ष विक्रम संवत् 2072 का स्वागत किया जाएगा.

गुरुवार को भगवती जागरण कमेटी शक्ति मंदिर ने संवाददाता सम्मेलन में बताया कि 21 मार्च को संध्या पांच बजे से माता रानी का भजन कीर्तन होगा.

शाम छह बजे से मंदिर आरती होगी और साढ़े छह बजे से भारत माता की महाआरती होगी.

इसके लिए मंदिर कमेटी की ओर से विशेष तैयारी की जा रही है. 551 दीपक से महाआरती की जाएगी.

इसके साथ ही चैत्र नवरात्र का त्यौहार शुरू होगा. मंदिर में विधि विधान से नवरात्र मनाया जाएगा.

नौ दिनों तक नवरात्र पूजन व आरती होगी.

मौके पर मंदिर कमेटी सचिव अरुण भंडारी, राजीव सचदेवा, सोमनाथ प्रूथी, प्रमोद सचदेवा, चंद्रशेखर शास्त्री, सुरेंद्र ठक्कर व सुरेंद्र अरोड़ा मौजूद थे.

Web Title : MAHA AARTI AT SHAKTI MANDIR