जन शक्ति संघ के नेता राज आनंद पुलिस हिरासत में

धनबाद : जन शक्ति संघ के नेता सह डिप्टी मेयर प्रतिनिधि राज आनंद को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. उनके ऊपर अभाविप के संगठन मंत्री राहुल कुमार के साथ मारपीट करने का आरोप है. फीलवक्त राज आनंद को गिरफ्तार कर सरायढेला थाना में रखा गया है. इधर इस मारपीट के बाद से पीके रॉय कॉलेज पुलिस छावनी में तब्दील है. मौके पर एसडीओ, डीएसपी समेत तमाम बड़े अधिकारी मोर्चा संभाले हुए है.

Web Title : JAN SHAKTI SANGH LEADER RAJ ANAND IN POLICE CUSTODY