डिप्टी मेयर के बिजनेस पार्टनर को लिया गया पुलिस हिरासत में

धनबाद : धनबाद थाना का वारंटी सत्येन्द्र सिंह सुरेश सिंह हत्याकांड के गवाह देवेन्द्र सिंह की मदद से पकड़ा गया. धनबाद पुलिस उसे हिरासत में लेकर जेल भेजने की तैयारी में है. हालांकि उनके विरूध थाने में दर्ज शिकायत के आलोक में धनबाद थाना प्रभारी अखलेश्वर चैबे ने कहा कि मामला विचाराधीन है.

इधर देवेन्द्र सिंह ने सत्येन्द्र सिंह ने आरोप लगाया कि विगत छः माह पुर्व उन्हे एक मामले में धनबाद पुलिस ने हिरासत में लेकर हाजत में बंद किया था उस वक्त डिप्टी मेयर एकलव्य सिंह, पूंज सिंह और सत्येंद्र सिंह वहां पहुंचे थे और उनके साथ मारपीट की थी.साथ ही जान से मारने की भी धमकी दी थी. इस घटना को लेकर एक प्राथमिकी उन्होंने दर्ज करायी थीए जबकि दूसरी प्राथमिकी तत्कालीन थाना प्रभारी अशोक सिंह की ओर से दर्ज की गयी थी.

थाने में दर्ज प्राथमिकी के आधार पर सत्येंन्द्र सिंह फरार चल रहे थे. रविवार को उस वक्त गिरफ्तार किता गया था जब वह किसी केश की प्रोग्रेस रिपोर्ट जानने धनबाद सदर थाना पहुंचा था. देवेंद्र सिंह ने ही पुलिस को सतेंद्र की वास्तविकता से अवगत कराया.

Web Title : DEPUTY MAYOR EKLAVYA SINGHS BUSINESS PARTNER IN POLICE CUSTODY