युवती पर फब्ती कसना पड़ा महंगा, पहुंचा हवालात

धनबाद : धनबाद के नया बाजार गया पल के पास कल एक मनचले ने एक लड़की को कॉमेंट मारना महगा पड़ा. जिसके बाद लड़की सरे बाजार युवक की जम कर धुनाई कर दी. जिसके बाद वहां से गुजर रहे धनबाद के लॉ इन ऑडर डीएसपी डीएन बंका ने रुक कर मनचले युवक को बैंक मोड़ थाने के हवाले कर दिया.

Web Title : YOUNG BOY PASSES COMMENT ON A GIRL