अल्पसंख्यक समुदाय नहीं लगवा रहे बच्चों को जापानी बुखार का टीका

धनबाद :  धनबाद जिला स्वास्थ्य विभाग की तरफ से  दस अप्रैल से जापानी बुखार से बचाव के लिए एक से पंद्रह साल के बच्चो को टीकाकरण किया जा रहा है. लेकिन धनबाद के कई जगहों पर अल्पसंख्यक समुदाय के अभिभावक अपने बच्चो को यह टिका नहीं लगाने दे रहे है.

उनलोगों का कहना है कि सरकार एक साजिश के तहत अल्पसंख्यक लोगो को नपुसंक बनाने का काम कर रही है. सरकार की कोई भी योजना आती है तो उससे पहले प्रचार प्रसार किया जाता है लेकिन इस योजना में ऐसा कुछ नहीं किया गया.

वही धनबाद में इस टिका को लेकर कई तरह की अफवाएं भी उड़ रही है. कई स्कूलों में अभिभावकों ने अपने बच्चो को यह टिका लगाने से मना कर दिया.वही सीएस ने बताया कि  विभाग की तरफ से दस अप्रैल 10 लाख चार हजार बच्चो को यह टिका देने का लक्ष्य रखा गया है लेकिन अभी तक मात्र 64 हजार बच्चो को ही टीका दिया गया है.

Web Title : JAPANESE FEVER VACCINE FOR NON MINORITY COMMUNITIES