जीवन ज्योति के 6 बच्चों को परीक्षा में शामिल होने के लिए दी गयी विदाई

धनबाद : जीवन ज्योति विद्यालय में बुधवार को 6 मुखबधिर बच्चो को विदाई दी गई. विदाई के दौरान जीवन ज्योति विद्यालय  के प्रिंसिपल अर्पना  दास सचिव सुरेंद्र पसारी और इनरवील की अध्यक्ष मीनाक्षी खेमका ने इन मुख बधिर बच्चो को जीवन ज्योति बिधालय के तरफ से कप देकर भावभीनी विदाई दी.

वही जीवन ज्योति विद्यालय के प्रिंसिपल अर्पना  दास ने कहा की 20 तारीख से मैट्रिक का एग्जाम है जिसको लेकर इन मुखबधिर 6 बच्चो को झरिया सेंटर भेजा जा रहा है.

Web Title : JEEVAN JYOTI 6 CHILDREN FOR EXAMINATION GIVEN FAREWELL