नीरज सिंह डिप्टी मेयर का काम शुरू

धनबाद : कहां, फुरसत बा जी...चुनउवा में सब फइलवे रुक गइल रहे. जनहित के काम बा उहे से एकरा बिना आराम कइले निबटावल जाई.

झरिया से कांग्रेस के प्रत्याशी नीरज सिंह जब सोमवार को अपने घर रघुकुल में मिले तब नगर निगम की फाइलें निबटा रहे थे.

जबकि, कल तक यह समय चुनाव का था. कभी किसी बड़े नेता का आगमन और कभी कुछ और. यानी सुबह से व्यस्तता.

झरिया विधानसभा क्षेत्र में भारी दंगल था. वहां दो चचेरे भाइयों संजीव सिंह और नीरज सिंह में चुनावी जंग ठनी थी.

सूर्यदेव सिंह के मझले बेटे संजीव सिंह भाजपा की टिकट से चुनाव मैदान में थे तो उनके चचेरे भाई नीरज सिंह को कांग्रेस ने टिकट दे दिया.

पर अंत तक सब शुभ-शुभ निकल गया. समर्थकों में छिटपुट मारपीट ही हुई. चुनाव के दिन वह भी नहीं हुआ.

मगर, कांग्रेस के प्रत्याशी नीरज सिंह मतदान के ऐन दूसरे दिन फुरसत में नहीं थे.

चुनाव में व्यस्तता के कारण नगर निगम का बहुत सा काम, .पेंडिंग था. वे घर पर ही फाइलें मंगवाकर निबटा रहे थे.

Web Title : JHARIA CONGRESS CANDIDATE NIRAJ SINGH