बड़े दिनों के बाद यह संयोग

धनबाद: सुबह-सुबह इस तरह इत्मीनान से आसपास बैठना. भाजपा के धनबाद विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी राज सिन्हा के लिए तो अपनी पत्नी के साथ बात करने की फुरसत भी नहीं थी.

सुबह से घर पर कार्यकर्ताओं की भीड़ जुटती थी. उसके बाद जनसंपर्क, कार्यक्रम और अंत में कहीं रात लिट्टी पार्टी.

यानी खाने पर भी मिलना शायद ही हो. राज सिन्हा जगजीवननगर डॉक्टर्स कॉलोनी स्थित घर में इत्मीनान से पेपर पढ़ते मिले.

घर की कोई आधी-अधूरी बात हो या कुछ और सबके लिए उनके पास पूरा समय था. साथ में उनकी पत्नी थीं.

उसके बाद कुछ समय बागवानी कर के बितायी.

Web Title : DHANBAD BJP CANDIDATE RAJ SINHA WITH HIS WIFE

Post Tags:

Raj Sinha BJP