चलो हो जाए वोटिंग के बाद सेल्फी

धनबाद : इन दिनों सेल्फी का क्रेज है. स्मार्ट फोन ने यह वरदान दिया है. अपना फोटो खुद लेना, वाह क्या क्रेज है.

धनबाद में प्राय: सभी मतदान केन्द्रों के बाहर वोट देने के बाद जब लोग निकले खासकर नई जेनरेशन के लोग निकले तो वे काफी उत्साहित थे, फिर क्या था ग्रुप में सेल्फी ही सेल्फी होने लगी.

इस पल को वे कैद करने के लिए वे बेचैन थे. उन्हें अपना फोटो फेसबुक पर जो डालना था.

Web Title : CRAZE OF SELFI AFTER VOTING AT DHANBAD

Post Tags:

Voting Selfi