मतदातावों का कमल ने गुलाब देकर किया स्वागत

धनबाद : धनबाद पेट्रोलियम एसोसिएशन के सहयोग से डिजिएमएस कैंपस में एक मॉडल मतदान केंद्र बनाया गया.

यहाँ मतदान केंद्र पर संस्था की ओर से चाय एवं पानी की व्यवस्था थी. साथ ही वोटरों के स्वागत के लिए रेड कारपेट बिछाया गया था.

झारखंड पेट्रोलियम एसोसिएशन के वरीय उपाध्यक्ष कमल सिंह ने मतदातावों को गुलाब का फूल देकर स्वागत किया.

Web Title : KAMAL SINGH WELCOME VOTERS AT MODEL BOOTH IN DHANBAD