निशक्त शुभेंदु ने डाला वोट

धनबाद : जज्बा हो तो कोई कुछ भी कर सकता है. पिकासो आर्ट्स सेंटर के अध्यक्ष शुभेंदु विश्वास निशक्त है वे चल-फिर नहीं सकते है लेकिन उनमें वोट के प्रति कर्तव्य का बोध है.

उनका मानना है कि पहले अगर हम वोट डालने का कर्तव्य करेंगे तो हमें और भी अधिकार मिलेंगे.

उन्हें मतदान कराने में विधुतकर्मी संजय ने पूरा सहयोग किया. उन्हें घर से मतदान कराने ले गए और ले आये.

Web Title : SUBHENDU BISHWAS CCAST HIS VOTE

Post Tags:

Voting