झाखण्ड श्रमिक सघं का कार्यकर्ता मिलन समारोह

केन्दुआ : गोधर स्टेशन रोड के समीप झाखण्ड श्रमिक सघं का कार्यकर्ता मिलन समारोह का आयोजन किया गया. जिस मे मुख्य अतिथि झाखण्ड श्रमिक सघं के केन्द्रीय अध्यक्ष वैभव सिन्हा उपस्थित थे.

मंच संचालन गणेश दास ने किया, अध्यक्षता महेश रवानी ने किया. मुख्य अतिथि ने अपने सम्बोधन मे कहा कि कोयलांचल मे संगठित एव असंगठित मजदूरों का शोषण और दोहन कोयलरी के अफसर और नेता कर रहे हैं.

मजदूरों की आवाज को दबाया जा रहा है. झाखण्ड श्रमिक सघं मजदूरों के हक कि लड़ाई लडती है, मजदूरों के हक के लिए संघ हमेशा संघर्ष करती रहेगी. मजदूर  नेता  महेश रवानी एंव गणेश दास के नेतृत्व मे सैकड़ों मजदूर झाखण्ड श्रमिक सघं में शामिल हुए जिन्हें वैभव सिन्हा ने माला पहनाकर स्वागत किया.

कार्यक्रम में सुनिल यादव, नगमा खातुन, शंकर साव, जुबैर खान, अरविंद सहानी, मनीश महतो, कातिॅक पाण्डेय, मंटु रवानी, धीरेन रवानी, बब्लु रवानी, सुरेश तुरी, सुरज भुइंया, गंगा देवी, सैली देवी, पावॅती देवी, सरवन यादव, दिनेश कर्मकार, विनोद गुप्ता आदि क्षेत्र के गणमान्य लोग उपस्थित थे. धन्यवाद ज्ञापन सुनिल कुमार यादव ने किया.

Web Title : JHARKHAND LABOUR UNION WORKERS GET TOGETHER