झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ ने किया शिक्षक नियुक्ति प्रक्रिया का विरोध

धनबाद : छह से वर्ग आठ के लिए सरकार की ओर से होने वाली शिक्षक नियुक्ति का झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ ने कड़ा विरोध किया है.

संघ का कहना है कि इसमें पहले से 1-8 वर्ग के लिए नियुक्त शिक्षकों की प्रोन्नति की उपेक्षा हो रही है.

नियुक्ति में उन्हें केवल 50 प्रतिशत का ही लाभ मिल रहा है, जबकि नियमत: उनमें योग्य उम्मीदवार की प्रोन्नति के लाभ के बाद ही बाहरी आवेदकों की नियुक्ति होनी चाहिए.

मामले को लेकर मंगलवार को संघ के जिला अध्यक्ष संजय कुमार की अध्यक्षता में एक बैठक में नियुक्ति प्रक्रिया के प्रति हर्ष के साथ साथ नियुक्ति में सुधार के लिए रणनीति तैयार की गयी.

बैठक में बताया कि संगठन समय-समय पर रिक्त पदों पर प्रोन्नति एवं नियुक्ति की मांग करता रहा है.

बैठक में उपाध्यक्ष राज कुमार वर्मा ने बताया कि टेट में राज्य में 43 हजार अभ्यर्थियों ने पास की है, जबकि 39 हजार बहाली होनी है.

धनबाद में 289 पद पर नियुक्ति होनी है. उन्होंने कहा कि इस मामले में अगर सरकार ने शीघ्र को निर्णय नहीं लिया तो संघ आंदोलन को विवश होगा.

जरूरत पड़ी तो न्याय के लिए कोर्ट के शरण जायेगा.

बैठक में विनय रंजन तिवारी, मदन मोहन महतो, संजीव कुमार, शंभु शरण अंबष्ठा, विजय कुमार बिजेंद्र पांडेय सहित दर्जनों शिक्षक मौजूद थे.

बैठक में नव नियुक्त शिक्षकों का चार माह से बकाया वेतन की भी मांग विभाग से करने का निर्णय लिया गया जिले में नव नियुक्त  508 शिक्षकों फरवरी माह से अब तक वेतन नहीं मिला  है.

Web Title : JHARKHAND PRIMARY TEACHERS ASSOCIATION OPPOSES THE TEACHER RECRUITMENT PROCESS