शिक्षक संघ वरीयता को ले करेगा आंदोलन

धनबाद : शिक्षकों की वरीयता हनन के खिलाफ अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ ने आंदोलन की चेतावनी दी है.

इस मुद्दे पर मंगलवार को गोल्फ ग्राउंड में अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ  की आम सभा हुई. अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष संजय कुमार ने की.

वक्ताओं ने कहा कि वर्ग छह व सात के लिए होने वाली नियुक्ति (स्नातक प्रशिक्षित शिक्षक) से पूर्व से कार्यरत शिक्षक वरीय हुए भी तो अपने पूरे पूरे सेवाकाल में नवनियुक्त शिक्षक से काफी कनीय रहेंगे.

मामले को लेकर सभा में रोष जताया गया. इस निर्णय के खिलाफ 27 जून को रणधीर वर्मा चौक पर धरना देकर विरोध जताने का निर्णय लिया गया.

शिक्षकों ने कक्षा एक से पांच तक के लिए नव नियुक्त प्राथमिक शिक्षकों के वेतन भुगतान में हो रहे अनावश्यक विलंब का जोरदार विरोध किया.

सभा में सुनील कुमार भगत, नव कुमार तिवारी, पुष्कर चंद्र झा, अमरेंद्र कुमार सिंह, अनिल कुमार, मदन महतो, सुरेश चौधरी, जयदास भारती, जितेंद्र सिंह, निक्की, श्वेता सिंह, पुष्पलता आदि मौजूद थे.

Web Title : TEACHERS UNION MOVEMENT WILL TAKE PRECEDENCE