मेयर, पार्षद के शपथ ग्रहण स्थल को लेकर विवाद

धनबाद : धनबाद के नवनिर्वाचित मेयर तथा 55 वार्ड पार्षदों के शपथ ग्रहण स्थल को ले कर विवाद हो गया है.

नये मेयर तथा अधिकांश पार्षद चाहते हैं कि शपथ समारोह न्यू टाउन हॉल में हो ताकि समर्थक भी इसमें शामिल हो सकें.

जिला प्रशासन ने गुरुवार को डीआरडीए हॉल में शपथ ग्रहण समारोह की तैयारी की है. उत्तरी छोटानागपुर के प्रमंडलीय आयुक्त को शपथ दिलाने आना है.

मिश्रित भवन के द्वितीय तल पर अवस्थित डीआरडीए सभागार में केवल 80 कुर्सियां हैं. मेयर एवं 55 पार्षद को मिला कर शपथ

लेने वाले ही 56 सदस्य हो जाते हैं. इसके अलावा कम से कम एक दर्जन प्रशासनिक अधिकारी रहेंगे. जो स्थिति है उसमें मेयर या पार्षद के परिजन शपथ ग्रहण समारोह का हिस्सा नहीं बन पायेंगे.

समर्थकों के लिए तो कोई स्कोप ही नहीं है. अगर सभी के परिजन आते हैं तो हॉल में अव्यवस्था होनी तय है.

 
स्थल नहीं बदला तो शपथ नहीं : मेयर

मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल ने कहा कि डीआरडीए सभागार में शपथ ग्रहण कार्यक्रम रखना उचित नहीं है.

जिला प्रशासन से इस पर पुनर्विचार करने की अपील की गयी है.

अगर स्थल नहीं बदला तो शपथ लेने डीआरडीए हॉल नहीं जायेंगे.

कई पार्षद भी न्यू टाउन हॉल में शपथ कराने की


मांग कर रहे हैं.

स्थल को ले कर विवाद नहीं : डीसी

डीसी कृपा नंद झा ने कहा शपथ ग्रहण स्थल को ले कर कोई विवाद नहीं है.

डीआरडीए हॉल में शपथ के लिए राज्य निर्वाचन आयोग से अनुमति ली जा चुकी है.

शपथ ग्रहण के बाद वहीं पर डिप्टी मेयर का चुनाव भी होना है.

इसके लिए भी तैयारी पूरी हो चुकी है.

Web Title : MAYOR COUNCILOR SWEARING CONTROVERSY OVER THE SITE

Post Tags:

Mayor DC