नकली डीजल बनाने के कारोबार का भण्डाफोड़

धनबाद : धनसार थाना की पुलिस ने मंगलवार को गांधी नगर क्षेत्र में चल रहे नकली डीजल बनाने के कारोबार का भण्डाफोड़ किया है.

मौके से दो संचालक को पुलिस ने गिरफतार कर लिया है.

पुलिस के द्वारा दो ठिकानो पर की गई छापेमारी में ढाई हजार लीटर से ज्यादा नकली डीजल बरामद की गई है.

पुलिस के मुताबिक जब्त डीजल का आकड़ा बढने की भी सम्भावना है.

सिविल दस्ता के निशान देही पर धनसार थाना की एसआई हीरा के नेतृत्व में छापामारी की गई किरोसिन तेल से डीजल बनाने का यह गौरख धन्धा गांधी नगर क्षेत्र में दो आवासीय मकान में चल रहा था.

पुलिस को जब इसकी सूचना मिली तो वह मौके पर पहुंचकर रंगे हाथो दो लोगो को गिरफतार कर लिया.

वहां से भारी मात्रा में किरोसिन तेल एवं नकली डीजल बनाने का केमिकल आदि बरामद किया गया.

इस सम्बन्ध में एसआई हीरा कुमार ने बताया कि पिछले 1 वर्षो से इस जगह पर नकली डीजल बनाने का काम चल रहा था.

इस गोरख धंधे का संचालक संतोष साव एवं सुरज साव को गिरफ्तार कर पुछताछ की जा रही है.

Web Title : POLICE EXPOSED THE BUSINESS OF MAKING FAKE DIESEL