धनबाद में दिखा झारखण्ड बंद का असर

धनबाद : खतियान आधारित स्थानीय नीति लागु करने की मांग को लेकर आदिवासी संगठनो के बंद का आंशिक असर आज धनबाद के मुख्य शहर से दूर बाघमारा और बलियापुर क्षेत्रों में देखने को मिला. शहरी क्षेत्र में जनजीवन और सड़क यातायात आम दिनों की तरह ही सामान्य रही. वहीँ बाघमारा और बलिया पर इलाके जो की मुख्य शहर से दुरी वाले इलाके हैं वहां के सड़कों पर आदिवासी संगठन तो नही दिखें लेकिन मासस समर्थकों ने कुछ समय के लिए अपनी उपस्थिति दर्ज करायी और कुछ घंटे के प्रदर्शन के बाद घर को चलते बने.

Web Title : JHARKHAND STRIKE OF TRIBAL ORGANIZATION