झारखण्ड सरकार ही बेचेगी शराब फैसले का विरोध

धनबाद : आगामी एक अप्रैल से पुरे झारखण्ड में सरकार ही शराब दुकान चलाएगी. वही धनबाद में कुल 143 शराब की दुकाने है. सुप्रीम कोर्ट ने NH के समीप जितनी दुकाने है उसे हटाने का निर्देश भी दे दिया है. वही धनबाद में 143 दुकानों में 52 दुकाने नेशनल हाइवे के समीप है जिन्हें हटा दिया जायेगा और बची 91 दुकानों को सरकार ही चलाएगी.

इसी के विरोध में आज धनबाद के सभी शराब दुकान दुकानदारो ने दो घंटे के लिए अपनी दुकानों को बंद रख सरकार के फैसले पर विरोध किया.

दुकानदारो की मांग है की अगर सरकार ही दूकान चलाएगी तो हमारा क्या होगा. शराब दुकान से कुल पचास हजार परिवारों का पेट चलता है. अगर इस तरह का कार्य सकरार के द्वारा किया जा रहा है तो वह पूरी तरह गलत है.

दुकानदारो ने मांग राखी की जल्द से जल्द सरकार इस ओर पहल करे और उन्हें बेरोजगार होने से बचाये

Web Title : JHARKHAND GOVERNMENT OPPOSED THE DECISION TO SELL ALCOHOL