“पहला कदम” के दिव्यांग बच्चो से मिले कांग्रेस नेता वैभव सिन्हा

धनबाद  : नारायणी चैरेटिबल ट्रस्ट द्वारा संचालित दिव्यांग बच्चो के स्कुल पहला कदम में सोमवार को धनबाद नगर कोंग्रेस अध्यक्ष वैभव सिन्हा पंहुचे. ट्रस्ट के सचिव अनीता अग्रवाल के नेतृत्व में स्कुल के शिक्षक शिक्षकाओ ने वैभव सिन्हा का स्वागत गुलदस्ता प्रदान कर किया.

अनीता अग्रवाल ने वैभव सिन्हा को स्कुल के प्रणाली और गतिविधियों से अवगत कराया. वैभव सिन्हा ने दिवयांगो के उज्जवल भविष्य के लिए आर्थिक स्तिथि पर जोर देते हुए विद्यालय के लिए आवश्यक पहल करने का भरोषा दिया.

इस मौके पर रामजी तिवारी, विकास कुमार दुबे, पवन महतो, आलोक कुमार, महेश महतो आदि मौजूद थे

Web Title : PAHLA KADAM MET CONGRESS LEADER VAIBHAV SINHA CHILDRENS DIVYANGA